Wednesday, April 21, 2010

ब्रह्मचर्य रक्षण हेतु हनुमन मंत्र

ब्रह्मचर्य रक्षण हेतु हनुमन मंत्र
"ॐ नमो भगवते महाबले पराक्रमाय
मनोभिलाषितं मनः स्तम्भनं कुरु कुरु स्वाहा |"
  एक कटोरी दूध को इक्कीस बार निम्न मन्त्र से अभिमन्त्रित करें | तदपश्चात उस दूध को पी लें, ब्रह्मचर्य रक्षा में सहायता मिलेगी |

1 comment:

  1. इस मंत्र का हिंदी अनुवाद क्या है और इस मंत्र में हनुमान का नाम तो नहीं है फिर हनुमान मंत्र कैसे हुआ।

    ReplyDelete