Saturday, October 26, 2013

मकड़ी का जाला खोले किस्मत का ताला

घर में मकड़ी का जाला देखकर सबसे पहले आपके मन में क्या आता है। आप सोचते होंगे कि, कितना गंदा लग रहा है इसे जल्दी से जल्दी हटा दिया जाए।

शकुन शास्त्र में और बड़े-बुर्जुगों का कहना है कि घर में मकड़ी का जाला नहीं होना चाहिए इससे नकारात्मक उर्जा का संचार होता है। इससे जीवन में कई प्रकार की उलझनें आने लगती हैं।

लेकिन एक मान्यता यह भी है कि मकड़ी का जाला आपकी किस्मत का ताला भी खोल सकता है। लेकिन इसकी शर्त यह है कि मकड़ी के जाले में आपको अपने हस्ताक्षर या नाम की आकृति दिख जाए।

मान्यता है कि मकड़ी के जाले में इस तरह के चिन्ह का दिखना शुभ संकेत होता है। इससे आने वाले दिनों में कोई बड़ा लाभ या अच्छी ख़बर मिलती है।

इसलिए दीपावली के मौके पर घर की साफ-सफाई करते वक्त मकड़ी के जाले को हटाते समय एक नजर जाले की आकृति पर भी डालें। क्या पता इस दीपावली आपको कोई बड़ा फायदा मिल जाए।

No comments:

Post a Comment