Sunday, June 06, 2010

तंत्र-मंत्र और भगवान हनुमान

श्री हनुमान संकट हरते हैं। उनकी भक्ति या श्रीराम की भक्ति से वे प्रसन्न हो जाते हैं। हनुमान ऐसे देवता हैं जिनकी आराधना किसी भी विधि से की जाए वे भक्तों का कल्याण ही करते हैं। 
श्री हनुमान जी अपार ज्ञानी थे। तंत्र, मंत्र के भी हनुमान देवता हैं और कई सिद्धियों का उनमें वास  है। श्री हनुमान को प्रसन्न करने के भी बहुत से टोटके प्रचलित है। 

मुकदमा जीतने हेतु :-
   गरल सुधा रिपु करहि। 
इस चौपाई से इक्कीस बार गुगल से श्रीहनुमान जी की आरती उतारें।

भूत, प्रेत बाधा उतारने हेतु :-
उड़द के इक्कीस दाने मुट्ठी में लेकर हनुमानजी पर से उतारें तथा रोगी के पर डालें। बाधा में लाभ होगा।

रोग नाश हेतु :-  
  नासै रोग हरे सब पीरा। 
  जपत निरंतर हनुमत वीरा।।
उपरोक्त चौपाई का रोजाना १०८ बार जाप करें। रोगों का नाश होगा।

शनि बाधा निवारण हेतु :-
तेल का एक दीपक रोजाना हनुमान जी को लगाए तथा उसमें ५ दाने उड़द के डालें।

सफलता प्राप्ति हेतु :-
 जेहि के जेहि पर सत्य सनेहु।
 सो तेहि मिलही न कछु सन्देहु।।
सूर्य, चंद्र ग्रहण काल में इस चौपाई को १०८ जाप कर सिद्ध कर लें, तत्पश्चात रोजाना एक बार जपें।
 

No comments:

Post a Comment